Boating places in Gorakhpur: अब गोरखपुर के रामगढ़ ताल की तरह राप्ती नदी में भी बोटिंग का लुत्फ उठाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रामगढ़ताल की तरह राप्ती नदी में भी बोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ एवं श्रीरामघाट पर नौकायन का मेयर सीताराम जायसवाल, उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा और नगर आयुक्त अविनाश सिंह शुभारंभ किया गया। पहले दिन दो मोटर बोट, एक स्पीड बोट और बच्चों के मनोरंजन लिए किड्स बोट का संचालन शुरू होगा। नगर आयुक्त की कोशिश यहां प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजन करने की भी है।
इको टूरिज्म की एक और सौगात
गोरखपुर के इको टूरिज्म के क्षेत्र में एक और सौगात मिलने जा रही है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि राप्ती नदी के दोनों घाट महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ घाट एवं श्रीरामघाट के बीच मोटर बोट, स्पीड बोट आदि चलाने के लिए नगर निगम की ओर से टेंडर निकाला गया था। टेंडर के बाद भोले वंदना प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से करार हुआ है। छठ पूजन के दौरान कंपनी के स्टीमर बोट का ट्रायल भी किया गया था। कंपनी के पास इस काम का पूर्व अनुभव भी है। स्टीमर बोट अच्छी तरह से काम करती मिली।
हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने नगर निगम की इस पहल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इको टूरिज्म और पयर्टन विकास को लेकर अत्यंत गंभीर है। राप्ती तट पर नौकायन की शुरूआत से दूसरी नदियों के तटों पर भी ऐसे रोजगार परक मनोरंजन केंद्रों के विकास को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर राप्तीनदी के दोनों तट का पयर्टन विकास धार्मिक एवं अध्यात्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए किया गया। अब यहां पयर्टकों का आकर्षित करने के लिए नौकायन केंद्र का शुभारंभ किया गया है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
सीताराम जायसवाल, महापौर गोरखपुर
राप्ती नदी में नौकायन शुरू हो गया है। रामगढ़ झील के साथ पयर्टकों को नौकायन का एक और विकल्प मिलेगा। यहां पयर्टकों की सुविधा के लिए जल्द ही फूडकोर्ट समेत मनोरंजन की अन्य सुविधाएं भी मुहैय्या कराई जाएगी। इससे लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
अविनाश सिंह, नगर आयुक्त
घाटों पर फूड कोर्ट और बच्चों के लिए झूले
नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि राप्ती नदी के दोनों घाटों पर फूड कोर्ट और बच्चों के लिए झूले समेत अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां आने वाले लोगों को ज्यादा सहूलियतें मिले। रामगढ़ताल झील से कम शुल्क लिया जाएगा।
मोटर बोट के लिए 50 रुपये और स्पीड बोट के लिए 100 रुपये किराया
भोले वंदना प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमर निषाद ने बताया कि अभी दो मोटर बोट, एक स्पीड बोट और बच्चों के लिए स्पीड बोट चलाई जाएगी। धीरे-धीरे यहां और भी बोट बढ़ाई जाएगी। मोटर बोट का किराया 50 रुपये और स्पीड बोट का 100 रुपये लोगों को देना होगा।
More Stories
गोरखपुर महोत्सव 2025: रवि किशन शुक्ल करेंगे वाइल्डलाइफ फिल्मोत्सव का उद्घाटन
तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान : सीएम योगी
Gorakhpur Zoo: सीएम योगी ने कहा, जाओ और बाड़े में चला गया बब्बर शेर