Gorakhpur Employees demand for Old Pension Scheme: राज्य कर्मचारी संघ पुरानी पेंशन बहाली सहित 22 सूत्री मांग को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी एसीएम को सौंपा।
कलेक्ट्रेट पर कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, शनिवार को यूपी मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ गोरखपुर के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा की अगुवाई में कलेक्ट्रेट कर्मचारियों व अन्य ने डीएम ऑफिस पर धरना प्रदर्शन शुरू किया। कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली, वेतन संबंधी विसंगतियों सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दे रहे थे। डीएम की अनुपस्थितित में कर्मचारियों ने 22 सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन पत्र एसीएम को सौंपा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित था।
कौन-कौन रहा मौजूद
इस अवसर पर विनय कुमार सिंह प्रान्तीय संप्रेक्षक, संतोष निषाद, चन्द्र मणि, पंकज श्रीवास्तव, रितेश शर्मा, सुग्रीव सहानी, राकेश पाण्डेय, दीनदयाल यादव, प्रशान्त तिवारी, राकेश मौर्या, रविन्द्र पाण्डेय, शिवकुमार मौर्या आदि सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन में महिला कर्मचारियों ने भी शिरकत किया।