November 20, 2024
Gorakhpur Mahotsav

Gorakhpur Mahotsav 2024 : गोरखपुर महोत्सव में वाइल्ड लाइफ, एनवायरमेंट एवं Eco Tourism पर फिल्मोत्सव

साल 2022 से पहली बार गोरखपुर महोत्सव में सूबे का सबसे बड़ा ‘इको टूरिज्म, वाइल्ड लाइफ, इनवायरमेंट एण्ड क्लाइमेटचेंज’ पर फिल्मोत्सव का आयोजन शुरू हुआ।

Gorakhpur Mahotsav 2024: इको टूरिज्म की थीम पर होने जा रहे गोरखपुर महोत्सव 2024 में वन्यजीव एवं पर्यावरण की ओर भी महानगरवासियों का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा। वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जहां नुक्कड़ नाटक के जरिए स्थानीय कलाकार लोगों को जागरूक करेंगे। गोरखपुर वन प्रभाग, शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान एवं हेरिटेज फाउंडेशन ट्रस्ट संयुक्त रूप से ‘इको टूरिज्म, वाइल्ड लाइफ, इनवायरमेंट एण्ड क्लाइमेटचेंज’ पर आधारित फिल्मोत्सव, ‘फिल्म फॉर ह्युमैनिटी’ का आयोजित करेंगे।

माइक हरगोविंद पाण्डेय की फिल्में प्रदर्शित होंगी

फिल्म फॉर ह्यूमैनिटी श्रृंखला के तीन दिवसीय फिल्मोत्सव में तीन बार ग्रीन आस्कर अवार्ड से सम्मानित फिल्म निर्माता एवं संरक्षणकर्ता माइक हरगोविंद पाण्डेय की फिल्में प्रमुखता से प्रदर्शित होंगी। इसके अलावा मुख्य कार्यक्रम स्थल पर वन विभाग एवं हेरिटेज फाउंडेशन के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

फिल्मोत्सव का आयोजन

प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव ने बताया कि साल 2022 से पहली बार गोरखपुर महोत्सव में सूबे का सबसे बड़ा ‘इको टूरिज्म, वाइल्ड लाइफ, इनवायरमेंट एण्ड क्लाइमेटचेंज’ पर फिल्मोत्सव का आयोजन शुरू हुआ। इस बार भी योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र के सभागार में 11, 12 एवं 13 जनवरी को हर दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक फिल्मोत्सव व संवाद आयोजित होगा। इसके अलावा स्टॉल पर वन विभाग और बैंबू मिशन की ओर से तैयार बांस के उत्पाद एवं वन निगम के उत्पाद भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

डाक टिकट का संग्रह

वाइल्ड लाइफ व पक्षियों पर आधारित डाक टिकट का संग्रह भी खास आकर्षण होंगे। हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका एवं पर्यावरण रत्न से सम्मानित डॉ अनिता अग्रवाल ने महानगरवासियों से अपील किया है कि इस बार भी निशुल्क होने वाले इस फिल्मों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। दूसरों को भी ऐसे कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रेरित करें।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.