Gorakhpur News:गोरखपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्करगंज मोहल्लें में सिलेंडर से आग लगने का मामला आया है।
मोहल्ला अस्करगंज निवासी जफ़र अहमद पुत्र स्व. कमरुद्दीन जो रेडीमेट कपड़ो के कारोबारी है और टाउनहाल कचहरी क्लब मैदान मे सर्दियों में गर्म कपड़ों की दुकान लगाते हैं बृहस्पतिवार की दोपहर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे घर में रखे घरेलू सामान एलइडी टीवी के अलावा दुकान के लिए लाये गर्म कपड़े भी जलकर स्वाहा हो गए।
किसी तरह आग पर काबू
आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं सूचना मिलने पर दमकल की टीम के अलावा स्थानीय कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
जफ़र अहमद ने बताया की गैस सिलेंडर लीक होने पर एजेंसी से सम्पर्क किया गया जहाँ जांच के बाद कहा गया कि सब ठीक है लेकिन जब घर में खाना बनाने के लिए गैस जलाया गया तो सिलेंडर लीकेज से आग भड़क उठी। उन्होंने बताया कि दुकान के लिए लाए कपड़ो और घरेलू सामान को लेकर लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
More Stories
तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान : सीएम योगी
Gorakhpur Zoo: सीएम योगी ने कहा, जाओ और बाड़े में चला गया बब्बर शेर
राष्ट्रीय आय एवं पात्रता परीक्षा 2024 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय विश्वनाथपुर के तीन छात्र सफल, इंटरमीडिएट तक मिलेगी छात्रवृत्ति