March 5, 2025
Ps Vishwanathpur Gkp

Gorakhpur news: गोरखपुर के पू. मा. वि. विश्वनाथपुर में TLM प्रदर्शनी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

गोरखपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय विश्वनाथपुर, ब्रह्मपुर में TLM प्रदर्शनी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

गोरखपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय (पू. मा. वि.) विश्वनाथपुर, ब्रह्मपुर में आज विज्ञान, गणित एवं अन्य विषयों से संबंधित TLM प्रदर्शनी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों ने अपने नवाचार और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

Ps Vishwanathpur Gkp

शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति

इस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जायसवाल, ए.आर.पी डॉ. प्रवीण कुमार जायसवाल, राजेश यादव, आदित्य नारायण एवं डॉ. संगीता गुप्ता सहित कई प्रतिष्ठित शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही राजधानी संकुल के शिक्षकों में डॉ. सुधांशु तिवारी, डॉ. आशुतोष दुबे, अरुण कुमार पाण्डेय, अभय पाठक एवं अपूर्वा जी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा तैयार की गई TLM प्रदर्शनी का गहन निरीक्षण किया, उनकी प्रस्तुतियों को सुना और उनके कार्यों की सराहना की।

Ps Vishwanathpur Gkp 1

NMMS परीक्षा में चयनित छात्रों का सम्मान

इस कार्यक्रम में NMMS (National Means-cum-Merit Scholarship) परीक्षा में चयनित छात्रों को भी सम्मानित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जायसवाल ने सफल विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। चयनित छात्र इस प्रकार हैं:

  • आर्यन कुमार (पुत्र राजेश) – अंक 90, रैंक 35
  • अंजनी (पुत्री गोरखनाथ) – अंक 90, रैंक 35
  • कुलदीप (पुत्र कन्हैयालाल) – अंक 89, रैंक 36

इन छात्रों को चार वर्षों तक प्रतिवर्ष ₹12,000 (कुल ₹48,000) की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त बच्चों का सम्मान

विद्यालय के उन छात्रों को भी सम्मानित किया गया जिन्हें राज्यपाल पुरस्कार से नवाजा गया था:

  • काजल (कक्षा 4) – भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन
  • सुकन्या (कक्षा 4) – चित्रकला प्रतियोगिता में शानदार उपलब्धि

विद्यालय प्रधानाचार्या एवं शिक्षकों की प्रेरणादायक बातें

विद्यालय की प्रधान अध्यापिका डॉ. प्रतिमा मिश्रा ने इस अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा: इस विद्यालय से लगातार चार वर्षों से NMMS परीक्षा में छात्र चयनित हो रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि सरकारी विद्यालयों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे सरकारी विद्यालयों पर भरोसा करें और अपने बच्चों का नामांकन नजदीकी सरकारी स्कूलों में कराएं ताकि वे निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें।

विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों की उपस्थिति

इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों श्वेता उपाध्याय, राकेश कुमार, सोना प्रजापति, सन्नी कुमार सहित बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.