Education desk: गोरखपुर में ब्रह्मपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय विश्वनाथपुर के तीन बच्चों ने राष्ट्रीय आय एवं पात्रता परीक्षा 2024 में सफलता पायी है। ग्रामीण परिवेश के इन बच्चों की सफलता पर विद्यालय परिवार ने बधाई दी है। प्रधानाध्यापिका डॉ.प्रतिमा मिश्रा ने बताया कि सफल हुए ग्रामीण परिवेश के यह बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं जो अपनी मेहनत के बल पर सफलता हासिल किए हैं। कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगल रसूलपुर न. 2 की छात्रा शिवांगी यादव ने ब्लॉक मे प्रथम तथा जनपद में 14वां रैंक प्राप्त किया है।
इन बच्चों को पढ़ाई में मिल सकेगा आर्थिक संबल
राष्ट्रीय आय एवं पात्रता परीक्षा 2024 में सफल बच्चों को कक्षा 9 से 12 तक प्रति वर्ष 12000/- की दर से कुल 48000/- रुपये छत्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होगा। यहां से सफल होने वाले तीनों विद्यार्थियों में बृजकिशोरी ने 118 अंक प्राप्त कर 23वां स्थान प्राप्त किया है। जबकि काजल ने 110 अंक के साथ 31वां स्थान और छात्र रंकेश्वर ने 108 अंक पाकर 33वां रैंक हासिल किया है।
प्रधानाध्यापिका डॉ.प्रतिमा मिश्रा ने कहा कि बच्चों की सफलता में बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह, डी सी विवेक जयसवाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जायसवाल, जिला नोडल संतोष कुमार राव, प्रवीण कुमार मिश्रा एवं ब्रह्मपुर के सभी एआरपी का कुशल मार्गदर्शन मिलता रहा।
बच्चों को किया गया सम्मानित
चयनित हुए बच्चों के लिए शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक संगठन के ब्लॉक मंत्री चंद्रभूषण तिवारी ने बच्चों को पदक देकर सम्मानित किया।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका डॉ. प्रतिमा मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का एकमात्र विकल्प सतत प्रयास और लक्ष्य के प्रति समर्पण है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्रीमती श्वेता उपाध्याय, राकेश कुमार,प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर के अभय कुमार पाठक, अनुदेशक सोना प्रजापति, सन्नी कुमार, जितेन्द्र कुमार एवम् रसोइया तथा अभिभावक भी उपस्थित रहे।
ब्रह्मपुर ब्लॉक में 17 बच्चों का हुआ चयन
- PMV विश्वनाथपुर 3
- CUPS जंगल रसूलपुर नंबर दो 3
- PMV बोहाबार 2
- PMV मठिया 2
- CUPS कटसिकरा 1
- CUPS भरकच्छा 1
- CUPS भरोहिया 1
- CUPS विशुनपुरा 1
- CUPS नौवाबारी 1
- PMV खैरखूटा 1
- PMV बेलवा 1
More Stories
गोरखपुर महोत्सव 2025: रवि किशन शुक्ल करेंगे वाइल्डलाइफ फिल्मोत्सव का उद्घाटन
तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान : सीएम योगी
Gorakhpur Zoo: सीएम योगी ने कहा, जाओ और बाड़े में चला गया बब्बर शेर