Kushinagar Liquor smuggling: पंजाब से बिहार ले जा रहे 340 बोतल अवैध शराब और कार के साथ पुलिस ने एक अंतरराज्यीय तस्कर को पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बलुचहां नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक लग्जरी कार व शराब बरामद हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। वह पंजाब का निवासी है।
फर्जी नम्बर प्लेट लगी लग्जरी कार
बृहस्पतिवार को पडरौना के कोतवाल सुशील कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के बलुचहा नहर पुलिया से फर्जी नम्बर प्लेट लगी लग्जरी कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें विभिन्न ब्रांड की 340 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पडरौना कोतवाली के अलावा खड्डा थाने में भी केस दर्ज है। गिरफ्तार तस्कर का नाम लखवेन्द्र सिंह पुत्र गुरुचरण सिंह है। उसका पता मकान न0 31/01 ढितलो पत्ती सतग्राम गुरुसर सहनेवाला थाना संगत मंडी जिला भटिण्डा पंजाब है तथा हाल पता नजदीक हड्डा रोडी ग्राम बीबी बाला थाना भटिण्डा कैण्ट जिला भटिंण्डा पंजाब है। वाहन सहित बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये है।
अधिक मूल्य पर बिहार में बेच देते थे शराब
बिहार राज्य में शराबबंदी के लाभ तस्कर खूब उठा रहे हैं। पंजाब सहित विभिन्न राज्यों से तस्करी कर शराब बिहार में ऊंचे दाम पर बेचते हैं। गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताया कि यह अवैध शराब पंजाब व हरियाणा आदि राज्यों से ले आकर कुशीनगर के रास्ते बिहार राज्य में ले जाते हैं और अधिक मूल्य पर बेच देते हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल
कोतवाल सुशील कुमार शुक्ला, एसआई शनि कुमार जावला चौकी प्रभारी सुभाष चौक, कांस्टेबल अभिजीत यादव, अनिल यादव, मनोज व नरेंद्र शामिल थे।
More Stories
तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान : सीएम योगी
Gorakhpur Zoo: सीएम योगी ने कहा, जाओ और बाड़े में चला गया बब्बर शेर
राष्ट्रीय आय एवं पात्रता परीक्षा 2024 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय विश्वनाथपुर के तीन छात्र सफल, इंटरमीडिएट तक मिलेगी छात्रवृत्ति