PB Singh Memorial Open Chess Competition:गोरखपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में सेन्ट्रल एकेडमी शाहपुर में आयोजित द्वितीय पीबी सिंह मेमोरियल ओपेन शतरंज प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। चार वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में रेटेड खिलाड़ी कमलेश कुमार अपराजित रहते हुए छह चक्रों के मैच में पांच अंक बनाकर विजेता बने।
अंडर 14 के विजेता शाश्वत सिंह
अंडर 14 आयु वर्ग में रेटेड खिलाड़ी शाश्वत सिंह ने पांच चक्रों के मैच में 4.5 अंक बनाकर चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया। अंडर 11 आयु वर्ग में रेटेड खिलाड़ी रक्षित शेखर द्विवेदी ने छह चक्रों के मैच में 5.5 अंक बनाकर विजेता बने वहीं अंडर 7 वर्ग में अपने सभी मैच जीत 4 अंक बनाकर नन्हे सौरभ शर्मा चैम्पियन बने। दो दिनों तक रैपिड आधार पर खेली गई इस प्रतियोगिता में कुल 85 खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया।
पुरस्कृत हुए विजेता
सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सेंट्रल एकेडमी को डॉरेक्टर सृंजय मिश्र, सेंट्रल एकेडमी शाहपुर की प्रधानाचार्य निवेदिता मिश्रा, माधुरी सिंह, मान्धाता सिंह ने शील्ड मेडव व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
चैंपियन बनीं जेपी एडुकेशन एकेडमी
प्रतियोगिता में टीम चैम्पियनशिप का खिताब जेपी एडुकेशन एकेडमी गोरखनाथ गोरखपुर व उपविजेता का खिताब सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल शाहपुर को मिला। इन्हें प्रचार्या निवेदिता कौशिक शील्ड देकर सम्मानित किया।
कौन किस स्थान पर रहा?
अंडर 7 आयु वर्ग में 3 अंक बनाकर आर्यांश, तीन अंक बनाकर अयांश जयसवाल, चौथे स्थान पर अदविका सिंह, पांचवे स्थान पर आदित्य श्रीवास्तव, छठें स्थान पर अदविक जयसवाल, सातवें स्थान पर कुशाग्र अग्रवाल, आठवें पर सात्वीक श्रीवास्तव, नौवें स्थान पर विदुषि तिवारी और दसवें स्थान पर देवांशी शर्मा रहीं। इस ग्रुप में बेस्ट गर्ल्स का खिताब अदविका सिंह को मिला।
प्रतियोगिता में अंडर 11 आयु वर्ग में पांच अंक बनाकर श्रेयांश श्रीवास्तव दूसरे व राजवीर श्रीवर्द्धन तीसरे स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर आर्यन, पांचवे स्थान पर अयान खान, छठवें स्थान पर प्रगति, सातवें स्थान पर सम्यक सिंह, आठवें स्थान पर यशवर्द्धन मसकरा, नौवें स्थान पर प्रनित काला और दसवें स्थान पर नैवेद्ध सोनी रहे। इस वर्ग में बेस्ट गर्ल्स का खिताब प्रगति को मिला।
अंडर 14 में किसे कौन स्थान मिला?
अंडर 14 आयु वर्ग में चार अंक बनाकर आर्यन सरन उपविजेता बने। तीसरे स्थान पर 3.5 अंक बनाकर शिवांग पोद्वार तीसरे स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर तन्मय त्रिपाठी, पाचवें स्थान पर सौमिक श्रीवास्तव, सातवें स्थान पर रिषभ गुप्ता, आठवें स्थान पर अमोघ अग्रवाल, आठवें स्थान पर हर्षित श्रीवास्तव, नौवे स्थान पर आयुषमान उपाध्याय और दसवें स्थान पर लक्ष्मी नारायण केडिया रहे।
सीनियर वर्ग में टाईब्रेकर से निर्णय
सीनियर आयु वर्ग में टाईब्रेक के आधार पर अनुभवी खिलाड़ी शशि प्रकाश उपविजेता बने। तीसरे स्थान पर रवि गौतम, चौथे स्थान पर गौरव दिक्षित, पांचवें स्थान पर धर्मवीर गौतम रहे। सभी ने 4.5 अंक बनाए। छठे स्थान पर अगस्त्या यादव, सातवें पर मोहित चांदवानी, आठवें स्थान पर कृष्ण बाजौरिया, नौवें स्थान पर रीतेश साहनी, और बस्ती जिले के अतुल गुप्ता दसवें स्थान पर रहे।
वहीं प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी बालिका प्रतियोगियों प्रगति, दीपांजली श्रीवास्तव, सान्वी सिंह, अविका अग्रवाल, गरिमा गुप्ता, तुषिता तेजस्वी, तृप्ती यादव, श्रेया यादव, वर्षिका मिश्रा, विदुषि तिवारी एवं देवांशी शर्मा को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।
आभार ज्ञापन
प्रतियोगिता में आये सभी प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों का सचिव जितेन्द्र सिंह ने आभार ज्ञापन किया। प्रतियोगिता के चीफ आर्बीटर नितेश श्रीवास्तव रहे। इस मौके पर विनय जायसवाल, अमितेश आंनद, मजीत, जगदम्बा मिश्रा व दीपक मिश्रा, मधुलिका सिंह आदि रहे।
By: MKS Rathore
More Stories
तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान : सीएम योगी
Gorakhpur Zoo: सीएम योगी ने कहा, जाओ और बाड़े में चला गया बब्बर शेर
राष्ट्रीय आय एवं पात्रता परीक्षा 2024 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय विश्वनाथपुर के तीन छात्र सफल, इंटरमीडिएट तक मिलेगी छात्रवृत्ति