Kanpur Tractor-trolly accident: बेटे का मुंडन करा लौट रहा था परिवार, ट्राली पलटने से 26 की मौत

Ghatampur Tractor-trolly accident: यूपी के कानपुर जिले में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में पलट गई। जिले के घाटमपुर में शनिवार को हुए इस हादसे में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है। कानपुर के कोरथा गांव के लोग उन्नाव के एक देवी मंदिर से लौट रहे थे, उसी समय यह हादसा हुआ। इस हादसे (Kanpur accident) के बाद हर ओर चीख-पुकार मच गया। आसपास के लोग चीख-पुकार सुनकर आए। घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस व प्रशासन की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि शवों को निकालकर मोर्चरी पहुंचाया गया। कानपुर हादसे पर पीएम मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ ने दु:ख जताया है। मृतकों के परिजन को दो लाख रुपये व घायलों को 50-50 रुपये प्रधाानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से देने का ऐलान पीएमओ ने किया है।

कैसे हुआ हादसा

कानपुर के कोरथा गांव के रहने वाले राजू निषाद अपने एक साल के बेटे के मुंडन संस्कार के लिए अपने परिवार के सदस्यों व अन्य लोगों के साथ शनिवार को उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर गए थे। राजू, ट्रैक्टर-ट्रॉली से ही उन्नाव बक्सर घाट स्थित चंद्रिका देवी मंदिर मुंडन कराने गए थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर 50 के आसपास लोग सवार थे। मुंडन कराने के बाद जब वे लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से ही लौट रहे थे तो कानपुर के घाटमपुर के पास भयानक हादसा (Kanpur accident) हो गया। बताया जा रहा है कि गंभीपुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर का नियंत्रण ट्रैक्टर की स्टियरिंग से खोने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली एक तालाब में जा गिरी।

देर रात हुए इस हादसे में हर ओर चीख-पुकार मच गई। रात के करीब नौ बजे से स्थानीय लोगों, पुलिस प्रशासन की सहायता से शवों को बाहर निकाला जाने लगा। करीब 26 शवों को बाहर निकाला गया। इसके अलावा 20 से अधिक लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया।

कम से कम 50 लोग थे सवार

अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से श्रद्धालुओं का एक दल उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर गया था। ट्राली-ट्रैक्टर पर करीब 50 लोग सवार थे। लौटते वक्त कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर यह एक तालाब में जा गिरी। देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई। अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में गिरने से कम से कम 26 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। 20 से अधिक लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PMNRF से मुआवजा का ऐलान

पीएम मोदी ने कानपुर दुर्घटना पर दु:ख जताया है। साथ ही दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जल्द रिकवर होने की प्रार्थना की है। अपना सदस्य खोने वाले प्रत्येक पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये की अहेतुक सहायता का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से ही घायलों को भी 50 हजार रुपये अहेतुक सहायता दी जाएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दु:ख जताया, स्वयं कर रहे मॉनिटर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की घटना पर शोक जताया है। उन्होंने घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने का आश्वासन देने के साथ अधिकारियों को इसके लिए आदेश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने दो मंत्रियों राकेश सचान व अजीत पाल को राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के लिए लगाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना की स्वयं निगरानी कर रहे हैं। घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से परिवहन के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग नहीं करने की भी अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा कि कृषि कार्य और माल के हस्तांतरण के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग किया जाना चाहिए।