November 24, 2024
Electoral Bonds data uploaded on Election Commission of India official website

UP Assembly Elections 2022: प्रदेश के 403 विधायकों को चुनेंगे 15.02 करोड़ वोटर्स

आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जल्द ही पर्यवेक्षकों की तैनाती की जाएगी।

लखनऊ। आदर्श आचार संहिता लागू (Model election code of Conduct) होते ही प्रदेश में जगह-जगह लगे होर्डिंग्स-बैनर लगे हैं। सभी सरकारी वेबसाइट से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की फोटो भी हटाई जाएंगी। प्रदेश में नकदी लाने और ले जाने पर नजर रखी जा रही है। चुनाव आयोग पेड न्यूज पर भी नजर रखेगा। प्रदेश में सात चरणों में होने वाली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी से उम्मीदवारों को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इस चुनाव में 15.02 करोड़ मतदाता कुल 403 विधायक चुनेंगे। इसके लिए 1 लाख 74 हजार 351 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

आदर्श आचार संहिता लागू (Model election code of Conduct) होते ही चुनाव आयोग सक्रिय हो गया है। शहरों में राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित लगी होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर व वाल पेंटिंग हटाए जाने लगे हैं। सभी सरकारी वेबसाइट से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की फोटो भी हटाई जाएंगी। प्रदेश में नकदी लाने और ले जाने पर नजर रखी जा रही है। चुनाव आयोग पेड न्यूज पर भी नजर रखेगा।

चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक चुनावी रैली, रोड शो, पद यात्रा और साइकिल रैली रोक लगा दी है। अगर इस तरह की कोई गतिविधि होती है तो चुनाव आयोग के विजिल एप पर इसकी शिकायत की जा सकती है।

403 विधानसभा क्षेत्रों में जल्द नियुक्त होंगे पर्यवेक्षक

आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए जल्द ही पर्यवेक्षकों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए दूसरे राज्यों से आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की तैनाती चुनाव आयोग करेगा।

चुनावी खर्च के लिए उम्मीदवारों को खोलना होगा अलग खाता

उम्मीदवारों को चुनावी खर्च के लिए अलग से खाता खोलना होगा। इस बार चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों द्वारा खर्च की सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दी गई है। जो भी चुनावी खर्च होगा, उसे इसी खाते से देना होगा। 20 हजार रुपये से अधिक नकदी खर्च नहीं कर सकेंगे। कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.