लखनऊ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी का प्रतिष्ठित बी.एम.शाह पुरस्कार मुम्बई के चन्द्रप्रकाश द्विवेदी को और सफ़दर हाशमी पुरस्कार मुम्बई के ही विपुल कृष्ण नागर को मिला है. अकादमी की रत्न सदस्यता डा.पूर्णिमा पाण्डे (लखनऊ), उस्ताद युगान्तर सिन्दूर (लखनऊ), कुंवर जी अग्रवाल (वाराणसी) और श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव (मीरजापुर) को दिया गया.
अकादमी के सचिव तरुण राज ने बताया कि आज हुई कार्यकारिणी समिति एवं सामान्य परिषद की बैठकें अकादमी के अध्यक्ष डा.राजेश्वर आचार्य की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वर्ष 2020 के लिए अकादमी पुरस्कारों पर विचार के बाद इन नामों की घोषणा की गई.
अकादमी पुरस्कार में डा.बृजेश्वर सिंह बरेली (नाट्य कला उन्नयन), महन्त प्रो.विशम्भरनाथ मिश्र वाराणसी तथा महाराज कुमार अनन्त नारायण सिंह वाराणसी (संगीत कला उन्नयन) को संयुक्त रूप से चुना गया. अन्य अकादमी पुरस्कारों में डा.शरदमणि त्रिपाठी, गोरखपुर (शास्त्रीय गायन), ब्रह्मपाल नागर, गौतमबुद्धनगर (रागिनी लोकगायन), रामेश्वर प्रसाद मिश्र लखनऊ (शास्त्रीय गायन), विशाल कृष्णा वाराणसी (कथक नृत्य), भूरा यादव, तिदौली महोबा (राई लोकनृत्य), अनिल मिश्रा गुरुजी लखनऊ (नाट्य निर्देशन),अष्टभुजा मिश्र वाराणसी (नौटंकी-अभिनय व निर्देशन), पं.विनोद लेले दिल्ली (तबला वादन) और फतेह अली खां वाराणसी (शहनाई वादन) का चयन हुआ है.
सचिव ने बताया कि अकादमी पुरस्कार के लिए लगभग 344 संस्तुतियां प्राप्त हुई थीं. ये पुरस्कार समारोहपूर्वक दिए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी का प्रतिष्ठित बी.एम.शाह पुरस्कार मुम्बई के चन्द्रप्रकाश द्विवेदी को और सफ़दर हाशमी पुरस्कार मुम्बई के ही विपुल कृष्ण नागर को मिला है.
More Stories
जैक्सन वाइल्ड लिगेसी अवार्ड से सम्मानित हुए वाइल्ड लाइफ फिल्म प्रोड्यूसर माइक एच पांडेय, जानें उनका गोरखपुर कनेक्शन
गोरखपुर में बना एशिया का पहला जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन
यूपी में एक और ट्रेन हादसा: मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग ठप