BJP UP Team: यूपी भाजपा की नई टीम की घोषणा शनिवार को कर दी गई है। इस 45 सदस्यों वाली टीम में 18 उपाध्यक्ष, 7 महामंत्री और 16 मंत्रियों के नाम शामिल है। टीम के जरिए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कई संतुलन बनाने के प्रयास किये है। इस दौरान क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बनाए रखने पर खासा ध्यान दिया गया है।
कई पुराने चेहरे भी नई टीम में…
जारी की गई लिस्ट में देखने को मिला कि पंकज सिंह और विजय बहादुर पाठक समेत कई अन्य नेताओं पर संगठन ने फिर से विश्वास किया और उन्हें काम करने का मौका मिला। मनीष कपूर को एक बार फिर से कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। भारत दीक्षित को कार्यालय प्रभारी बनाया गया और ओमप्रकाश श्रीवास्तव को प्रकोष्ठ और विभाग के प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। संजीव कुमार अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया।
जारी की गई लिस्ट के अनुसार पंकज सिंह, विजय बहादुर पाठक, सलिल विश्नोई, सत्यपाल सैनी, कांता कर्दम, सुरेंद्र नागर, संतोष सिंह, नीलम चौधरी, सुनीता दयाल, कमलावती सिंह, पदमसेन चौधरी, मानवेंद्र सिंह, दिनेश कुमार शर्मा, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, देवेश कुमार कोरी, मोहित बेनीवाल को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।
इन लोगों को मिली महामंत्री और मंत्री की जिम्मेदारी
संजय राय, गोविंद नारायम शुक्ला, अमर पाल मौर्या, प्रियंका सिंह रावत, अनूप गुप्ता, राम प्रताप सिंह चौहान और सुभाष यदुवंश को महामंत्री पद दिया गया है। जबकि डॉ. चंद्रमोहन सिंह, मीना चौबे, अंजुला सिंह, शंकर गिरी, अमित बाल्मिकी, बसंत त्यागी, शिवभूषण सिंह, अभिजात मिश्रा, डीपी भारती, सुरेश पासी, विजय शिवहरे, शकुंतला चौहान, शंकर लोधी, अनामिका चौधरी, अर्चना मिश्रा को मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
क्षेत्रीय अध्यक्षों के नामों का भी हुआ है ऐलान
नई टीम के साथ ही 6 क्षेत्रीय अध्यक्षों के नामों का ऐलान भी किया गया है। सामने आई लिस्ट के अनुसार सत्येंद्र सिसोदिया को पश्मि क्षेत्र, कमलेश मिश्रा को अवध क्षेत्र, दिलीप पटेल को काशी क्षेत्र, प्रकाश पाल को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र, द्रुवविजय सिंह शाक्य को व्रज, शहजानंद राय को गोरखपुर क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया।