January 18, 2025
Kashi Vidyapeeth

कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई 2 उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनावः एबीवीपी को करारी शिकस्त, चारों पदों पर हार

चार पदों में दो पदों पर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई व एक-एक पर क्रमशः समाजवादी छात्र सभा व निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
समाजवादी छात्र के विमलेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महामंत्री एनएसएयूआई के जीते

वाराणसी। पूर्वांचल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की सक्रियता के बावजूद छात्र राजनीति में पकड़ ढीली पड़ती जा रही है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) के छात्रसंघ चुनाव (Student Union election) में भी एबीवीपी (ABVP)को करारी हार का सामना करना पड़ा है। विद्यापीठ के चार पदों में दो पदों पर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) व एक-एक पर क्रमशः समाजवादी छात्र सभा ( Samajwadi Chhatra sabha) व निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi kashi Vidyapeeth) के छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्र सभा के उम्मीदवार विमलेश पाल (Vimlesh Pal) ने जीत दर्ज कराई है। जबकि उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के संदीप पाल (Sandeep Pal) तथा महामंत्री पद पर भी एनएसयूआई के प्रफुल्ल पटेल ( Prafful Patel) निर्वाचित घोषित किए गए हैं। पुस्तकालय मंत्री पद पर निर्दलीय उम्मीदवार आशीष गोस्वामी ( Ashish Goswami) ने जीत हासिल की है। एबीवीपी को चारों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है।

सुबह नौ बजे से शुरु हो गया मतदान

महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव के लिए सुबह नौ बजते ही सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरु हो गया। सुबह मतदाताओं की भीड़ काफी कम रही। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही छात्रों की भीड़ मतदान करने आने लगी तो सबके पहचान पत्र जांचने के बाद ही भीतर जाकर मतदान करने की अनुमति दी गई। चुनाव शांतिपूर्ण रहा लेकिन दोपहर में एबीवीपी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी शशि शेखर ने मतदान केंद्र पर प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के बिखरी पड़ी चुनाव प्रचार सामग्री को लेकर आपत्ति दर्ज कराई।

एबीवीपी को चारों सीटों पर शिकस्त

दोपहर दो बजे मतदान समाप्‍त हो गया तो प्रशासन ने राहत की सांस ली। फिर कुछ देर बाद मतों की गिनती शुरु हुई। विश्‍वविद्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार लगभग 46 फीसद मतदान हुआ है। शाम करीब पांच बजे विद्यापीठ छात्रसंघ परिणाम घोषित कर दिया गया।

जीते हुए पदाधिकारी

अध्यक्ष- विमलेश पाल (सछास)
उपाध्यक्ष- संदीप पाल (एनएसयूआइ)
महामंत्री - प्रफुल्ल पटेल (एनएसयूआइ)
पुस्तकालय मंत्री -आशीष गोस्वामी (निर्दल)

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.