January 18, 2025
Baba Bholenath ki haldi

काशी में बाबा भोलेनाथ की हुई हल्दी, महिलाओं ने गाये मंगल गीत

शिव दुल्हा के माथे पर सोहे चनरमा…’,‘अड़भंगी क चोला उतार शिव दुल्हा बना जिम्मेदार’, आदि हल्दी के पारंपरिक शिवगीतों में दुल्हे की खूबियों का बखान किया गया।

वाराणसी। काशी में महाशिवरात्रि पर बाबा भोलेनाथ के विवाह का उत्सव अद्भुत होता है। काशी के इस ऐतिहासिक आयोजन को देखने देश-विदेश के लोग आते हैं।

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर शिव-पार्वती विवाह के उत्सव का क्रम मंगलवार से विश्वनाथ मंदिर (Baba Vishwanath Mandir) के महंत आवास पर भी आरंभ हो गया। टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर बाबा के रजत विग्रह का प्रतीक आगमन हुआ। संध्याबेला में शिव को हल्दी लगाई गई। इसके पूर्व बसंत पंचमी पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ की प्रतिमा तिलकोत्सव हुआ था।

IMG 20210309 WA0007 1

एक तरफ मंगलगान तो दूसरी तरह बाबा को लग रही थी हल्दी

हल्दी की रस्म के लिए गवनहिरयों की टोली संध्या बेला में महंत आवास पहुंची। एक तरफ मंगल गीतों का गान हो रहा था दूसरी तरफ बाबा को हल्दी लगाई जा रही थी।
बाबा के तेल-हल्दी की रस्म महंत डा. कुलपति तिवारी के सानिध्य में हुई।

IMG 20210309 WA0008

अड़भंगी क चोला उतार शिव दुल्हा बना जिम्मेदार

मांगलिक गीतों से महंत आवास गुंजायमान हो रहा था। ढोलक की थाप और मंजीरे की खनक के बीच शिव-पार्वती के मंगल दाम्पत्य की कामना पर आधारित गीत गाए गए। ‘भोले के हरदी लगावा देहिया सुंदर बनावा सखी…’,‘पहिरे ला मुंडन क माला मगर दुल्हा लजाला…’, ‘दुल्हा के देहीं से भस्मी छोड़ावा सखी हरदी लगावा ना…’,‘शिव दुल्हा के माथे पर सोहे चनरमा…’,‘अड़भंगी क चोला उतार शिव दुल्हा बना जिम्मेदार’, आदि हल्दी के पारंपरिक शिवगीतों में दुल्हे की खूबियों का बखान किया गया।

IMG 20210309 WA0011

साथ ही दूल्हन का ख्याल रखने की ताकीद भी की जा रही थी। मंगल गीतों में यह चर्चा भी की गई कि विवाह के लिए तैयारियां कैसे की जा रही हैं। नंदी, सृंगी, भृंगी आदि गण नाच नाच कर सारा काम कर रहे हैं।

शिव का सेहरा और पार्वती की मौरी कैसे तैयार की जा रही है। हल्दी की रस्म के बाद नजर उतारने के लिए ‘साठी क चाऊर चूमिय चूमिय..’ गीत गाकर महिलाओं ने भगवान शिव की रजत मूर्ति को चावल से चूमा। अन्य मांगलिक रस्मों को श्रद्धापूर्वक सम्पन कराया। इसी के साथ अगले रस्म की तैयारियां भी शुरू कर दी।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.