November 22, 2024
20220409 185953

Pakistan PM Imran Khan के भाग्य का फैसला रात 8 बजे, खत्म होगा संवैधानिक संकट

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान सरकार(Imran Khan government) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव(no-confidence motion) पर इस्लामाबाद स्थित नेशनल असेंबली में वोटिंग की कार्यवाही चल रही है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राजनीतिक संकट (Pakistan Political Crisis) पर पूरे विश्व की निगाहें टिकी हुई हैं। पाकिस्तान के वजीर-ए-आलम इमरान खान (Pakistan PM) की कुर्सी बचेगी या जाएगी? इस पर शनिवार की रात को फैसला हो रहा है। इमरान खान सरकार (Imran Khan government) के अविश्वास प्रस्ताव (no-confidence motion) पर नेशनल असेंबली में वोटिंग होगी। हालांकि, सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक के चलते कार्यवाही कई बार बाधित भी हो चुकी है।

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली बहाल की थी

8 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेशनल असेंबली बहाल कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार रात 10 बजे से पहले प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आदेश दिया था।

अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ेगा Pakistan PM को

इमरान खान (Pakistan PM) की पार्टी पीटीआई (Pakistan Tehreek-e-Insaf ) को 142 मेंबर्स का समर्थन है। विपक्ष के पास 199 है। सरकार के लिए जादुई आंकड़ा 172 है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुआ।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा- अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का संवैधानिक अधिकार है। इसका बचाव करना सरकार का कर्तव्य है। शुरुआती कार्यवाही सिर्फ 20 मिनट चल पाई। अध्यक्ष असद कैसर ने सत्र स्थगित करने का फैसला किया।

इफ्तार के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान

विलंबित सत्र दोपहर 2:30 बजे फिर से शुरू हुआ। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपना भाषण जारी रखा। स्पीकर ने सत्र को दोपहर 12:30 बजे तक के लिए टाल दिया था। लेकिन ब्रेक को बढ़ा दिया गया था। मतदान अब रात 8 बजे के बाद, यानी इफ्तार के बाद होने की उम्मीद है।

पाकिस्तान में राजनीतिक घटनाक्रम: कब क्या हुआ

  • 28 नवंबर, 2021- पीपीपी के दिग्गज खुर्शीद शाह ने संसद में संकेत दिया। कहा कि विपक्ष के पास Pakistan PM इमरान को बाहर करने के लिए पर्याप्त संख्या है।
  • 24 दिसंबर, 2021-पीएमएल-एन नेता अयाज सादिक ने संकेत दिया था कि विपक्ष आंतरिक बदलाव की तैयारी कर रहा है।
  • 11 जनवरी, 2022 – पीएमएल-एन के दिग्गज ख्वाजा आसिफ ने कहा कि सरकार बहुमत खो चुकी है; एक आंतरिक परिवर्तन किया जाएगा।
  • 18 जनवरी, 2022 – पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी (PPP Chairman Bilawal Bhutto-Zardari) ने कहा कि विपक्ष पीएम को घर भेजना चाहता है।
  • 21 जनवरी, 2022-अयाज सादिक ने कहा कि विपक्ष पीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार है।
  • 7 फरवरी, 2022-पीएमएल-एन, पीपीपी ने आधिकारिक तौर पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की। पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने कहा कि नवाज शरीफ के नेतृत्व में तैयार है।
  • 8 फरवरी, 2022 – शाहबाज ने एमक्यूएम-पी को पीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का विकल्प प्रस्तुत किया।

पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने किया अविश्वास लाने का ऐलान

  • 11 फरवरी, 2022-पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने विपक्ष की ओर से पीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा की।
  • 14 फरवरी, 2022-विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव को राजनीतिक रूप से चुनौती देगी।
  • 23 फरवरी, 2022- Pakistan PM इमरान खान रूस की यात्रा के लिए रवाना हुए, तो रक्षा मंत्री परवेज खट्टक को विश्वास था कि अविश्वास प्रस्ताव पेश नहीं किया जाएगा।
  • 8 मार्च, 2022 – विपक्ष ने आखिरकार पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया।
  • 9 मार्च, 2022 – Pakistan PM इमरान खान ने कहा कि जरदारी उनका टार्गेट थे। वे चाहते थे कि विपक्ष उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए।
  • 10 मार्च 2022 – सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि सशस्त्र बल (armed forces) सरकार के साथ है।
  • 11 मार्च, 2022 – शेख रशीद ने कहा कि मतदान के दिन संसद और संसद लॉज की सुरक्षा अर्धसैनिक रेंजर्स और फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) करेगी।

लंदन में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई हाईलेवल की मीटिंग

  • 12 मार्च, 2022-नवाज शरीफ और असंतुष्ट पीटीआई नेता अलीम खान लंदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की।
  • 27 मार्च 2022-पीएम इमरान खान ने दावा है कि विपक्ष का अविश्वास एक “विदेशी वित्त पोषित साजिश” का हिस्सा है।
  • 28 मार्च 2022- नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।
  • 31 मार्च 2022 – अविश्वास प्रस्ताव के लिए नेशनल असेंबली का सत्र 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
  • 2 अप्रैल 2022 – अविश्वास प्रस्ताव के पहले इमरान खान ने युवाओं से विदेशी साजिश के खिलाफ विरोध का आह्वान किया।

सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा Pakistan PM मामला

  • 3 अप्रैल 2022 – NA के उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने अविश्वास को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया।
  • 7 अप्रैल 2022 – सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली को बहाल किया। अध्यक्ष असद कैसर को सत्र बुलाने का आदेश दिया।
  • 8 अप्रैल 2022- अविश्वास के ठीक एक दिन पहले, पीएम ने कहा कि विदेशी साजिश हो रही।

Pakistan का यह रिकार्ड पूर्व क्रिकेटर इमरान खान भी नहीं तोड़ पाए

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.