कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी में पंचायत चुनाव में बगावत का बिगुल बज गया है। गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की आधिकारिक सूची जारी होने के बाद दर्जन भर वरिष्ठ पदाधिकारी व नेताओं ने पार्टी से विद्रोह करते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
ये नेता हुए बागी
भाजपा की लिस्ट देर रात में जारी हुई। इसी के साथ भाजपा में बगावत का भी सिलसिला शुरू हो गया। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीतीश यादव टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। नीतीश दो बार जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। पिछली बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी जीते थे।
भाजयुमो के जिला मंत्री रह चुके अखिलेश दास गुप्ता भी बागी होकर चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा के पूर्व जिला मंत्री संजीव दीक्षित भी विद्रोह कर चुनाव मैदान में आ चुके हैं। वह अपनी पत्नी को चुनाव लड़ा रहे हैं।
विधान सभा प्रभारी धनंजय तिवारी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव बागी होकर लड़ने जा रहे।
पूर्व जिला मंत्री रमाशंकर कुशवाहा ने भी चुनाव के लिए बगावत कर दिया है।
हियुवा भी बागी हो सकती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सेना हिन्दू युवा वाहिनी भी कुशीनगर में बागी होकर चुनाव लड़ सकते हैं। हियुवा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी जो वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं और बेहद सक्रिय हैं, इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने उनके नामों को दरकिनार कर दूसरों को प्रत्याशी बना दिया है।
यह भी पढ़ें:
More Stories
जैक्सन वाइल्ड लिगेसी अवार्ड से सम्मानित हुए वाइल्ड लाइफ फिल्म प्रोड्यूसर माइक एच पांडेय, जानें उनका गोरखपुर कनेक्शन
गोरखपुर में बना एशिया का पहला जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन
यूपी में एक और ट्रेन हादसा: मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग ठप