इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट्स के मामले में सोमवार को महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर समय रैना को दूसरी बार समन भेजा है। साथ ही साइबर सेल ने समय को 19 मार्च को जांच अधिकारी के सामने पेश होने और अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को भेजा दूसरा समन न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ‘समय रैना को ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो पर चल रहे विवाद के चलते सोमवार, 17 मार्च को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। लेकिन समय महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए। अब साइबर सेल ने कॉमेडियन को दूसरा समन जारी किया है। जानें क्या है शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का मामला स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवाद जारी है। समय ने 8 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर शो का एक एपिसोड अपलोड किया था। जिसमें यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर भद्दी बातें कही थीं। दैनिक भास्कर उन बातों का जिक्र नहीं कर सकता है। शो के सभी गेस्ट के खिलाफ केस दर्ज हुआ था एपिसोड के सामने आते ही शो और इससे जुड़े लोगों की जमकर आलोचना होने लगी। रणवीर पर महाराष्ट्र, असम समेत कई जगहों पर FIR दर्ज की गई। साथ ही समय के अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ, जिन्होंने पहले एपिसोड से अब तक के शो में हिस्सा लिया था। विवाद बढ़ने पर सफाई दी, डिलीट किए सभी एपिसोड विवाद बढ़ने और शिकायत दर्ज होने के बाद समय रैना ने सोशल मीडिया पर लिखा था- जो भी हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज अपने चैनल से रिमूव कर दिए हैं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरी तरह को-ऑपरेट करूंगा ताकि उनकी जांच सही तरीके से हो सके। थैंक यू। शो के हर एपिसोड पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज आते हैं समय रैना के इस शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं। समय और बलराज घई को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता है। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
शाहरुख खान और सुकुमार साथ काम करेंगे:फिल्म की कहानी पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड होगी; एंटी हीरो का रोल प्ले करेंगे एक्टर
सौरव गांगुली बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे हैं:नेटफ्लिक्स सीरीज खाकी: द बंगाल चैप्टर में नजर आएंगे, 20 मार्च को होगी रिलीज
सामंथा मिटा रही हैं नागा चैतन्य से प्यार की निशानी:मैचिंग टैटू करवा रही हैं रिमूव, कभी कहा था- ये हमारे लिए बहुत स्पेशल है