March 18, 2025
बर्तन धोते समय जल्दी गल जाता है साबुन, तो इस हैक से करें बचत और पाएं शानदार सफाई

बर्तन धोते समय जल्दी गल जाता है साबुन, तो इस हैक से करें बचत और पाएं शानदार सफाई​

Viral Kitchen Hack: अगर घर में जल्दी-जल्दी खप रहा है बर्तन धोने वाला साबुन, तो एक बार जरूर ट्राई करें ये वायरल हैक...करें बचत और पाएं शानदार सफाई.

Viral Kitchen Hack: अगर घर में जल्दी-जल्दी खप रहा है बर्तन धोने वाला साबुन, तो एक बार जरूर ट्राई करें ये वायरल हैक…करें बचत और पाएं शानदार सफाई.

Bartan Wale Sabun Ko Bachane Ka Viral Hack: घर में बर्तन धोते समय ज्यादा साबुन खर्च होना एक आम समस्या है, जिससे न केवल पैसा खर्च होता है, बल्कि ज्यादा पानी भी बर्बाद होता है, लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक अनोखी ट्रिक दिखाई गई है, जिससे आप साबुन की बचत कर सकते हैं और बरतन भी आसानी से चमक सकते हैं.

क्या है यह वायरल किचन हैक? (Hacks To Save Utensils Cleaning Soap)

इस वीडियो में एक महिला साबुन को कम इस्तेमाल करने का आसान तरीका बता रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला किचन में बर्तन धोने के लिए साबुनदानी में रखें साबुन को उसमें से निकालकर, साबुनदानी के चारों तरफ एक-एक करके चार इलास्टिक रबर लगा देती है और फिर उसके ऊपर साबुन रख देती है. इंस्टाग्राम पर इस Reel को @shiprarai2000 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल (How To Save Utensil Cleaning Soap Viral Hacks)

वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में महिला ने अपने इसी जुगाड़ वाले आइडिया पर यह दावा किया है कि इस हैक को यूज करने के बाद साबुन गलेगा नहीं और ज्यादा चलेगा. यह वीडियो यूं तो तेजी से फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब. पर वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने इसे साबुन बचाने का सबसे आसान तरीका बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, काश मुझे यह हैक पहले पता होता, अब तक कितने पैसे बचा सकता था. एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, अब तो मम्मी भी खुश हो जाएंगी, साबुन जल्दी खत्म नहीं होगा.

घर में आसानी से अपनाया जा सकता है यह तरीका (Viral Kitchen Hack)

अगर आप भी जल्दी-जल्दी बर्तन धोने के साबुन के गलने से परेशान हैं तो इस असरदार किचन हैक को एक बार जरूर आजमा सकते हैं. यह न केवल बजट-फ्रेंडली है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है. साबुन बचाने का यह अनोखा तरीका हर घर में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह वीडियो एक साधारण घरेलू समस्या का आसान समाधान दिखाता है, जिसे देखकर हर कोई इसे आजमाने के लिए उत्सुक है.

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.