Stock Market Today: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अदाणी ग्रुप के करीब सभी शेयर हरे निशान में खुलकर कारोबार कर रहे थे.
Stock Market Opening Today: आज यानी 27 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही. दोनों बेंचमार्क इंडेक्स प्री-ओपनिंग में हरे निशान पर खुले. सेंसेक्स 135.14 (0.17%) की बढ़त के साथ 78,607.62 पर और निफ्टी 51.20 अंक (0.22%) की तेजी के साथ 23,801.40 पर खुला.
सुबह 9:16 बजे के करीब सेंसेक्स 287.38 अंक (0.37%) की तेजी के साथ 8,759.85 अंक पर और निफ्टी 80.60 अंक (0.34%) की बढ़त के साथ 23,830.80 पर ट्रेड कर रहा था.
वहीं, हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अदाणी ग्रुप के करीब सभी शेयर हरे निशान में खुलकर कारोबार कर रहे थे.
NDTV India – Latest