Building collapse in Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक 4 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। इस हादसा में कई लोग अंदर फंसे हुए हैं। लखनऊ के वजीर हसनगंज रोड पर यह बिल्डिंग थी। एक बुजुर्ग और एक बच्ची सहित तीन को घायलावस्था में बाहर निकाला गया है। घायलों को लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसा में तीन लोगों के मरने की भी सूचना है। राजधानी के सेंटर में हुए इस हादसे के बाद रेस्क्यू टीमें पहुंच गई हैं। बिल्डिंग गिरने की वजह अभी तक साफ नहीं है।
हादसे की जानकारी होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से बातचीत कर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने का निर्देश दिया। मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ को भी रवाना कर दिया है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौके पर मौजूद हैं। वह रेस्क्यू की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दी जानकारी
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने हादसा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिल्डिंग पूरी तरह से कोलैप्स कर गई है। तीन लोग घायलावस्था में मिले उनको अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीमों को बुला लिया गया है। एक-एक व्यक्ति को जीवित निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
हजरतगंज में काफी पुरानी बिल्डिंग्स, कइयों को जर्जर घोषित किया जा चुका
लखनऊ के सेंटर प्लेस हजरतगंज में काफी पुरानी बिल्डिंग्स हैं। इन बिल्डिंग्स में कई इमारतों को पुराना और जर्जर घोषित किया जा चुका है तो तमाम भवनों को गिराने का आदेश है। मंगलवार को जो बिल्डिंग गिरी है उसे अलाया अपार्टमेंट के नाम से जाना जाता था।
More Stories
जैक्सन वाइल्ड लिगेसी अवार्ड से सम्मानित हुए वाइल्ड लाइफ फिल्म प्रोड्यूसर माइक एच पांडेय, जानें उनका गोरखपुर कनेक्शन
गोरखपुर में बना एशिया का पहला जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन
यूपी में एक और ट्रेन हादसा: मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग ठप