Kasganj Accident: शनिवार को सुबह करीब दस बजे उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली कासगंज जिले के पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर बेकाबू होकर तालाब में गिर गई। इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई। काफी तादाद में भीड़ एकत्र हो गई और लोग बचाव कार्य में जुट गए। एक-एक कर तालाब से लोगों को निकालना शुरू किया गया। महिलाओं और बच्चों की लाशें जब निकलीं तो रेस्क्यू कर रहे मददगारों के पैर भी कांप उठे। इस हादसे में बच्चों और महिलाओं सहित 22 लोगों के शव तालाब से निकाले जा चुके हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, कासगंज के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई। ट्रॉली में सवार सात बच्चे और आठ महिला श्रद्धालुओं सहित 22 की मौत हो गई। ये श्रद्धालु एटा जिले के कहा गांव के बताए जा रहे हैं।
इस दर्दनाक घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित तमाम नेताओं ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुआवजा का ऐलान किया है।
यूपी के कासगंज में हुए हादसे में इन 22 लोगों की गई जान
- शकुंतला देवी पत्नी वीरपाल उम्र 70 वर्ष
- उसमा पत्नी शिवम उम्र 24 वर्ष
- मीरा पत्नी दिग्विजय सिंह चौहान उम्र 65 वर्ष
- सपना पत्नी गौरव उम्र 22 वर्ष
- पुष्पा पत्नी सत्येंद्र उम्र 45 वर्ष
- शिवम पुत्र मुकेश उम्र 30 वर्ष
- देवासी पुत्री शिवम उम्र 6 वर्ष
- दीक्षा पुत्री रजनेश उम्र 19 वर्ष
- गायत्री पत्नी रजनीश उम्र 52 वर्ष
- श्याम लता पत्नी रणवीर उम्र 40 वर्ष
- सुनैना पुत्री हरीश उम्र 10 वर्ष
- गुड्डी पत्नी खुन्नी लाल 75 वर्ष
- सिद्धू पुत्र गौरव उम्र डेढ़ वर्ष
- कुलदीप पुत्र मुकेश उम्र 7 वर्ष
- संध्या पुत्री मुकुट उम्र 5 वर्ष
- शिवांगी पत्नी राजेश उम्र 25 वर्ष
- मीरा पत्नी राजपाल उम्र 55 वर्ष
- कार्तिक पुत्र राजेश 4 वर्ष
- पायल पुत्री राजेश दो महीने की
- लड्डू पुत्र मुकुट 3 वर्ष
- अंजलि पत्नी मुकुट 24 वर्ष
- जवित पत्नी संजीव उम्र 25 वर्ष
More Stories
जैक्सन वाइल्ड लिगेसी अवार्ड से सम्मानित हुए वाइल्ड लाइफ फिल्म प्रोड्यूसर माइक एच पांडेय, जानें उनका गोरखपुर कनेक्शन
गोरखपुर में बना एशिया का पहला जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन
यूपी में एक और ट्रेन हादसा: मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग ठप