January 18, 2025
Accident

यूपी में भीषण सड़क हादसा: सात की मौत, 10 घायल

एक अंतिम संस्कार से लौटते हुए यह हादसा हुआ। घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के पास की है।

प्रदेश के जौनपुर-वाराणसी हाइवे पर मंगलवार की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हैं। एक अंतिम संस्कार से लौटते हुए यह हादसा हुआ। घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के पास की है।
इस मार्ग दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।
जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की धनदेई देवी (112) का रविवार को निधन हो गया था। खजुरा गांव के रहने वाले उनके दामाद लक्ष्मीशंकर गांव के लोगों के साथ अंतिम संस्कार के लिए शव को पिकअप से वाराणसी ले गए थे। दाह संस्कार कर सब लौट रहे थे।
लौटते समय जौनपुर-वाराणसी सीमा पर लहंगपुर गांव के पास पिकअप की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप पर सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इस दुर्घटना में 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिये वाराणसी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों के नाम

  • अमर बहादुर यादव
  • समर बहादुर यादव
  • रामश्रृंगार यादव
  • मुन्नीलाल यादव
  • इंद्रजीत यादव
  • कमला प्रसाद यादव
  • रामकुमार
Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.